CG Dhan Kharidi 2023-24 Price: किसानों को इस दिन से किया जाएगा 3100 रुपए क्विंटल की दर से भुगतान! डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया खुलासा | Dy CM Arun Sao Reveals When Will Govt Pay 3100 Rs for Per Quintal Paddy

CG Dhan Kharidi 2023-24 Price: किसानों को इस दिन से किया जाएगा 3100 रुपए क्विंटल की दर से भुगतान! डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया खुलासा

CG Dhan Kharidi 2023-24 Price : किसानों को इस दिन से किया जाएगा 3100 रुपए क्विंटल की दर से भुगतान! डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया खुलासा

Edited By :   Modified Date:  December 25, 2023 / 11:55 AM IST, Published Date : December 25, 2023/11:11 am IST

बिलासपुर: CG Dhan Kharidi 2023-24 Price  छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार आज प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देने वाली है। साय सरकार किसानों को दो साल का बोनस एक साथ भुगतान करने वाली है। बोनस भुगतान को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि धान का प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से भुगतान कब से किया जाएगा।

Read More: MP Cabinet Expansion 2024: सुबह से नेताओं को आने लगे फोन, जश्न की तैयारियों में जुटे समर्थक, आज होगा कैबिनेट विस्तार

CG Dhan Kharidi 2023-24 Price  डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज किसानों के लिए बड़ा दिन है। दो साल का रुका बोनस जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वायदा कर नहीं दिया। विष्णुदेव सरकार आज रुका बोनस किसानों को देने जा रही है। हमने तय किया था सरकार बनने के बाद 25 दिसंबर को बकाया बोनस दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार के धान के बकाया किस्त को लेकर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जो समय निर्धारित किया है, उस निर्धारित समय पर उसका किस्त मिलेगा। हमने जो वादा किया है 3100 रुपए प्रति क्विंटल वह हम देंगे, उसमें कोई संदेह नहीं है।

Read More: Arbaaz and Shura Khan marriage: अरबाज और शूरा खान के निकाह की पहली फोटो आई सामने, बेटे अरहान भी साथ आए नजर

कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ सहित अन्य योजनाओं को लेकर कहा, कांग्रेस की सरकार का हर वायदा झूठा था। फिर भी पुरानी सरकार की जो योजना थी उनका हम समय पर विचार करेंगे, उसपर जो भी निर्णय होगा जनता के हित में होगा। मंत्रीमंडल में विभाग बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा होगा। सरकार तेजी से काम प्रारंभ करेगी।

Read More: Arbaaz Khan Marriage: भाई अरबाज की शादी में सलमान खान ने किया धमाकेदार डांस, निकाह पढ़ने के बाद रोमांटिक हुए अरबाज-शूरा

अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में भगदड़ और सिर फुटव्वल की स्थिति है। कांग्रेस पार्टी अप्रासंगिक होती जा रही है, जनता से कटी हुई जनता से दूर होती जा रही है। प्रभारी बदलने से कांग्रेस पार्टी को कोई लाभ नहीं होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतने वाली है।

Read More: Today LIVE Update 25th December 2023: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp