Bilaspur News: दारू पीकर सो गए रेलवे पटरी पर, आए थे नाचते गाते शादी में, अब एक अर्थी में तो दूसरा व्हीलचेयर पर |

Bilaspur News: दारू पीकर सो गए रेलवे पटरी पर, आए थे नाचते गाते शादी में, अब एक अर्थी में तो दूसरा व्हीलचेयर पर

Bilaspur News: दारू पीकर सो गए रेलवे पटरी पर, आए थे नाचते गाते शादी में, अब एक अर्थी में तो दूसरा व्हीलचेयर पर

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2024 / 09:48 AM IST
,
Published Date: May 11, 2024 9:43 am IST

बिलासपुर। Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर सो रहे दो बाराती मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। तो वहीं, दूसरे युवक का दोनों पैर कट गया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीपत थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।

Read More: Sarfarosh Completes 25 Years: फिल्म ‘सरफरोश’ के 25 साल पूरे, आमिर ने कहा- ‘लग नहीं रहा 25 साल पूरे हो गए, लगता है कि कल की बात है’

Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र के बैमा में रहने वाले अरुण कुमार खरे(25) और भीमा खरे(26) गुरुवार की रात मोहल्ले में रहने वाले युवक की बारात में शामिल होने के लिए नगोई से सीपत क्षेत्र के ग्राम आमानारा गए थे। इस दौरान दोनों युवकों ने शराब पी और नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। इस दौरान अचानक वहां मालगाड़ी आ गई। जिसके चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत ही गई तो वहीं दूसरे शख्स के दोनों पैर कट गए। जिसके बाद साथियों ने युवकों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि यह घटना आमानारा गांव के पास हुई है और यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो