बिलासपुर: जिले के कोटा से एक रोचक मामला सामने आया है। जिसमें बंदरों की संवेदनशीलता देखने को मिली है। दुर्घटना में एक बंदर की मौत पर दूसरे बंदर अपने साथी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
Raipur Police News: IBC24 की खबर से हरकत में आई राजधानी की पुलिस.. 247 आरोपियों को भेजा गया जेल
दरअसल, मामला कोटा क्षेत्र का है। जहां डाक बंगला चौक के पास हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर एक बंदर की मौत हो गई। हिंदू संगठन व स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत बंदर के शव को दफनाने का निर्णय लिया गया। इस बीच जैसे ही इसके कफन दफन का काम शुरू हुआ। देखते देखते दूसरे बंदरों का भी वहां झुंड लग गया।
नजारा ऐसा हो गया मानो दूसरे बंदर भी अपने साथी बंदर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हों। हुआ भी वही जब तक मृत बंदर का दफन कर्म पूरा नहीं हो गया दूसरे बंदर भी वहां मौजूद रहे और अपने मृत साथी को अंतिम विदाई देते रहे। बंदरों के इस संवेदनशीलता को देखते हुए वहां मौजूद लोग भी भावुक नजर आए।
Jitendra thawait IBC24
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें