बिलासपुर : किसानों की जमीन कब्जाने की नियत से उन्हें उठा ले जाने की धमकी देने वाले युवक कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष शेरू असलम को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Bilaspur IYC Leader Sheru Aslam Arrest) शेरू के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शेरू असलम को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है।
दरअसल पूरा प्रकरण बिलासपुर का था जहां कुछ किसानों ने आरोप लगाया था की शेरू असलम नाम का दबंग नेता जो की बिलासपुर शहर का युवक कांग्रेस संगठन का प्रमुख भी है उनकी जमीन कब्जाने की नियत से उन्हें धमकी दे रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया था।
छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन, सड़क हादसे में गई जान…
पूरे मामले के बाद जहाँ कांग्रेस बैकफुट पर थी वही भाजपा ने मुखर होकर इसका विरोध किया था। (Bilaspur IYC Leader Sheru Aslam Arrest) बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कह दिया था कि उनकी सरकार आई तो बुलडोजर चलेगा। वही चौतरफा दबाव पड़ने के बाद आरोपी शेरू असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, वही आज उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।