बिलासपुर: Bilaspur farmer commits suicide बिलासपुर में किसान के सुसाइड का गंभीर मामला सामने आया है। किसान ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया है। मौके से किसान का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें सूदखोर पर कर्ज के एवज में प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप और न्याय की मांग है। पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया है। सूदखोर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
Bilaspur farmer commits suicideदरअसल, मामला सकरी थाना क्षेत्र के भरनी का है। जहां किसान बृजभान सिंह बिंझवार खेती किसानी का काम करते थे। पूर्व में उन्होंने लारी निवासी ज्वाला खांडे से 90 हजार रुपए उधार लिया था। इसके एवज में ज्वाला ने उनका साढ़े तीन एकड़ जमीन का पर्चा अपने पास रख लिया था। बाद में किस्तों में करके बृजभान ने कर्ज का रकम लौटा दिया। लेकिन इसके बाद भी उधार के रकम के लिए सूदखोर उसपर दबाव बना रहा था और तीन लाख रुपए का डिमांड करते हुए किसान को प्रताड़ित कर रहा था। इसी से तंग आकर बृजभान ने कीटनाशक पी लिया। जहां उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
Bilaspur farmer commits suicide जांच में किसान का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने सीधे तौर पर सूदखोर पर प्रताड़ित करने और कर्ज चुकाने के बाद भी पैसे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसमें सूदखोर द्वारा धमकाने और किस्तों में चुकाए गए कर्ज की राशि का भी उल्लेख है। किसान में मामले में सुसाइड नोट के जरिए पुलिस से न्याय की मांग की है। इधर किसान के मौत के बाद सुसाइड नोट व परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सूदखोर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।