Bilaspur Airport News

Bilaspur Airport News: हवाई यात्रियों को भुगतना पड़ा एलायंस एयर की मनमानी का खामियाजा, कई घंटो तक एयरपोर्ट में बैठाकर रद्द की फ्लाइट

Bilaspur Airport News: हवाई यात्रियों को भुगतना पड़ा एलायंस एयर की मनमानी का खामियाजा, कई घंटो तक एयरपोर्ट में बैठाकर रद्द की फ्लाइट

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 11:52 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 11:52 pm IST

बिलासपुर। Bilaspur Airport News:  विमान कंपनी एलायंस एयर की कार्यप्रणाली एक बार सवालों के घेरे में है। एलायंस एयर के मनमानी का खामियाजा हवाई यात्रियों को भुगतना पड़ा है। कंपनी ने 7 घंटे तक हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट में बैठाकर फ्लाइट रद्द कर दिया। छत्तीसगढ़ के 50 से ज्यादा यात्री इसके कारण खासे परेशान हुए। उन्हें रायपुर की दूसरी महंगी उड़ान लेकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ा।

Read More: Nashik Road Accident: भीषण हादसा…अनिंयत्रित टेम्पो ने ट्रक को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत 

दरअसल, आज फिर एक बार एलाइंस एयर ने दिल्ली से बिलासपुर आने वाली उड़ान को तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए 7 घंटे इंतजार करा कर रद्द कर दिया। करीब 50 से अधिक यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 7:50 के उड़ान के लिए 6:00 बजे से पहुंच गए थे। उन्हें लगभग 3:00 बजे यह बताया गया कि, उड़ान अब रद्द है। इस बीच हर एक घंटे में उड़ान जाएगी यह मैसेज दिया जाता रहा और तकनीकी खराबी को ठीक करने की बात कही जाती रही। बाद में यात्रियों को रायपुर की महंगी फ्लाइट लेकर आने पर मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है, इस दौरान एलायंस एयर ने अपने यात्रियों को फूड पैकेट तक उपलब्ध नहीं कराया।

Read More: #SarkarOnIBC24: निकाय चुनाव.. दावेदारों का ‘दांव’, ‘एक अनार सौ बीमार’ जैसे बने हालात 

Bilaspur Airport News:  कहा जा रहा है कि, एयरलाइंस चाहती तो जबलपुर स्टॉप के बजाय दिल्ली से सीधे उड़ान भरकर फ्लाइट बिलासपुर ला सकती थी और वापसी में जबलपुर के यात्रियों को उतार कर दिल्ली जा सकती थी। 5:30 बजे शाम तक बिलासपुर से लैंडिंग या टेक ऑफ में कोई परेशानी नहीं थी। गौरतलब है कि, बिलासपुर के यात्री राज्य सरकार की उस नीति का खामियाजा भुगत रहे हैं, जिसमें उसने बिना टेंडर केवल एलाइंस एयर को सब्सिडी देकर बिलासपुर से उड़ाने संचालित करने का अवसर दिया है। एलाइंस एयर के 23 हवाई जहाज में से 4 या 5 हमेशा मेंटेनेंस में रहते हैं और कंपनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। लगातार ओपन टेंडर के माध्यम से विभिन्न एयरलाइंस को आमंत्रित करने की मांग की जाती रही है लेकिन इस बारे में छत्तीसगढ़ शासन ने अब तक कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया है और इसका परिणाम यह है कि बिलासपुर से उड़ानों को संचालित करने में अनिश्चितता बनी हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers