Acid Attack in Swami Atmanand School: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूली छात्र पर प्रैक्टिकल के दौरान एसिड डाल दिया गया। झुलसे छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, इस मामले में एक छात्र को स्कूल से 20 जनवरी तक निष्कासित भी किया गया है।
यह पूरा मामला तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल का बताया जा रहा है। बता दें कि, दोनों छात्र 11 वीं कक्षा में पढ़ते हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रैक्टिकल करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई और गुस्से में आकर एक छात्र ने गुस्से में आकर एसिड अपने साथी की पीठ पर फेंक दिया, जिससे उसकी पीठ गंभीर रूप से झुलस गई। इसके बाद घायल छात्र को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
खबर पर अपडेट जारी है….