CG Train Cancelled: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेने कैंसिल हो रही है। चूंकि अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में ज्यादातर लोग छुट्टियों में घर आना-जाना करते हैं। ज्यादातर लोगों ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, SECR की 11 ट्रेनें फिर रद्द होने जा रही है। वहीं, दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।
दरअसल, विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन का कमीशनिंग होगा। यहां प्री-एनआई व एनआई का काम किया जायेगा, जिसके चलते 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची
- दिनांक 27 सितंबर एवं 01 व 04 अक्टूबर 2024 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 29 सितंबर एवं 03 व 06 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 25 व 28 सितंबर एवं 02 व 05 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 23, 26 व 30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 23 व 30 सितंबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 01 एवं 08 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 23, 25 व 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 03253 पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07256 सिकंदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- दिनांक 24 सितंबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।