Bilaspur crime news: बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा व मवेशी तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। साइबर सेल, हिर्री और चकरभाठा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनके तार उड़ीसा, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी से जुड़े हैं। पुलिस आरोपियों से एक पिस्टल, 2 देसी कट्टा व 1 दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि 11 मई को थाना हिर्री में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। बिलासपुर—रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह में 08 से 10 खतरनाक अपराधी अपने पास देशी बंदूक और धारदार हथियार रखे हुए हैं। और आज रात में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
read more: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल हुआ
सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेड की करवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के नेतृत्व में एसीसीयू (सायबर सेल) थाना चकरभाठा एवं थाना हिर्री की संयुक्त टीम को एकत्रित कर, कुल 04 टीमो में बांटकर रणनीति बनाकर रखाना किया गया। गठित चारों टीमों के द्वारा रणनीति के मुताबिक यार्ड की घेराबंदी की गई।
पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों द्वारा अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुये गोली मार देने की धमकी दी। तब पुलिस टीम के द्वारा चारों ओर से घेरकर रणनीति पूर्वक बहादुरी दिखाते हुये कुल 10 तस्करों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया और तलाशी की कार्रवाई की गई।
अपराधियों के तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, 13 जिंदा राउंड, 01 खाली खोखा, 02 मैग्जीन एवं धारदार हथियार जब्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर क्रेटा कार से 21 किलो मादक पदार्थ गांजा की जब्ती की गई। आरोपियों के द्वारा गांजा एवं मवेशी तस्करी का भी कार्य किया जा रहा था।
पूछताछ पर बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया। मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले 02 ट्रकों को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।