Exchange two thousand notes of Naxalites बीजापुर। बीजापुर थाना पुलिस एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने नक्सलियों के 2-2 हजार के नोट बदलवाने बैंक जा रहे युवकों को दबोचा है और उनके पास से लाख रुपए नगद बरामद किए है। दरअसल, 2000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद ज्यादातर लोग बैंकों में जाकर अपने पैसों को बदलवा रहे हैं। इसी बीच बीते दिन 25 मई को उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान सुदीप सरकार दल बल सहित महादेव घाट में एमसीपी डयूटी पर तैनात रहकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे तभी ये आरोपी उनके हाथ लगे।
read more: ग्वालियर में मॉकड्रिल के दौरान हादसा। आरक्षक के कंधे पर फटा बम। आरक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती
बता दें कि थाना बीजापुर एवं डीआरजी का बल को डयूटी में चेकिंग के दौरान भूरे रंग के होण्डा साईन मोटर सायकल में बीजापुर की ओर से आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर वाहन मोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हे सुरक्षा बलों द्वारा रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम उन्होंने गजेंद्र माड़वी पिता मंगलू उम्र 23 वर्ष निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा और दूसरे ने लक्ष्मण कुंजाम पिता जोगा निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा का होना बताए। गजेन्द्र माड़वी वाहन के पीछे बैठकर काले रंग का बैग लटकाया हुआ था जिसे खोलकर चेक कराने बोले जाने पर बैग में 2000-2000 के 03 बंण्डल प्रत्येक बंडल में 2-2 लाख कुल 6.0 लाख रुपए, 11 नग विभिन्न बैंको के पासबुक और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पाम्पलेट एवं पर्चा मिला । बरामद रकम के सबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।
read more: दवा, अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए पीएलआई योजना लाने की तैयारी
exchange two thousand notes of Naxalites गजेन्द्र माड़वी से बरामद रकम के सबंध में बारिकी से पूछताछ पर उसने कहा कि यह रकम प्लाटून नम्बर 10 के कमाण्डर मल्लेश द्वारा 2000 के नोट बंद होने से 8.00 लाख रकम देकर अपने पहचान वालों के अलग-अलग खाते में जमा करने हेतु दिया गया था। जिसे जमा करने आज बीजापुर आये थे। जिसे लक्ष्मण कुंजाम के खाते में पीएनबी बैंक में 50000/- यूनियन बैंक में 48000/- एवं गजेन्द्र के खाते एसबीआई में 38000/- एवं सेंट्रल बैंक में 50000/- कुल 1.86 लाख रुपये जमा करना बताया । बाकी रकम अलग- अलग दिवस को जमा करने आने व शेष रकम लेकर रेखापल्ली की ओर जा रहे थे।
घटना स्थल से भूरे रंग का होण्डा साईन CG-18 M/1764, शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा, 2000-2000 के 03 बंडल 6.00 लाख रुपये नगद राशि, विभिन्न बैंको के 11 पासबुक बरामद किया गया । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना बीजापुर में छ0ग0 विशेष जनसुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल ! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।
Follow us on your favorite platform: