Two Naxalite Killed in Chhattisgarh: बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षाबलों को आज दुसरे दिन भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कल जहां जवानों ने नारायणपुर इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में 7 नक्सलियों को मार गिराया था तो वही आज फिर से दो माओवादी पुलिस के गोलियों का निशाना बने। दोनों ही नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।
Two Naxalite Killed in Chhattisgarh: दरअसल बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र नेण्ड्रा-पुन्नुर में माओवादी संगठन के मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर गंभीरता दिखाते डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम 12 दिसम्बर की रात नेण्ड्रा-पुन्नुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना की गई।
Two Naxalite Killed in Chhattisgarh: अभियान के दौरान आज पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 माओवादी मारे गये। मारे गये माओवादियों की हुई शिनाख्त एक लाख रुपए के ईनामी एरिया सीएनएम अध्यक्ष सोमड़ा कलमू उम्र 30 वर्ष नेन्ड्रा आरपीसी जनताना सरकार और उपाध्यक्ष कवासी हुंगा 28 वर्ष निवासी गुटटुम नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा के रूप में हुई हैं। पुलिस के अधिकारी ने बताया की तिमापुर आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या में थे शामिल रहा। मुठभेड़ समाप्त होने के पश्चात मौके की सर्चिंग करने पर घटनास्थल से 02 नग 12 बोर सिंगल शॉट गन, 01 नग कंट्री मेड गन, कोर्डेक्स तार, पांच किलो का टिफिन बम, प्रिंटर,पोच, माओवादी वर्दी, वायरलेस सेट एरियल, बैटरी और बड़ी पैमाने पर माओवादी साहित्य बरामद किया गया।
Two Naxalite Killed in Chhattisgarh: मारे गये माओवादी कवासी हुंगा एवं सोमड़ा कलमू के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 03 अपराध पंजीबद्ध है एवं थाना आवापल्ली में सोमड़ा कलमू के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट लंबित है.घटना पर थाना बासागुड़ा में मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
इस एनकाउंटर के बीच ही नक्सलियों के दुसरे दल ने क्षेत्र में एक कायराना वारदात को अंजाम दिया है। अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने क्षेत्र में दहशत कायम करने एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, पुलिस मुखबिर के शक में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बीते रात माओवादियों ने मृतक को गांव से अगवा कर लिया था। इतना ही नहीं बल्कि गांव वालों के 123 नग मोबाइल फोन को भी नक्सलियों ने जब्त कर लिया था। यह पूरी घटना सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहर दुलेड़ गांव का बताया जा रहा है।
बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में सोमड़ा कलमू और कवासी हुंगा शामिल हैं, जो कई आपराधिक मामलों में शामिल थे।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 02 नग 12 बोर सिंगल शॉट गन, 01 नग कंट्री मेड गन, 5 किलो का टिफिन बम, वायरलेस सेट एरियल, बैटरी, माओवादी साहित्य और अन्य हथियार बरामद किए गए।
मारे गए नक्सलियों, सोमड़ा कलमू और कवासी हुंगा के खिलाफ थाना बासागुड़ा में 03 अपराध पंजीबद्ध थे और सोमड़ा कलमू के खिलाफ थाना आवापल्ली में 01 स्थाई वारंट लंबित था।
बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। हाल ही में अबूझमाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था, और अब दो और माओवादी मारे गए हैं।
हाँ, सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य नक्सलवाद को समाप्त करना और क्षेत्र में शांति कायम करना है।