बीजापुर। Raman Singh On Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें, नक्सलियों ने कुटरू मार्ग में जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया है। इस नक्सल वारदात में 8 जवान और एक वाहन चालक समेत 9 लोग शहीद हो गए। वहीं इस हमले में 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। IG बस्तर रेंज सुंदर राज पी. ने इस घटना की पुष्टि की है। जिसके बाद दंतेवाड़ा से घटनास्थल के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स को रवाना किए गए। इस बीच सीएम विष्णुदेव साय समेत विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Read More: Bijapur Naxal Attack: बीजापुर नक्सल हमले की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर कांप जाएगी रूह
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि, “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं… छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।”
Raman Singh On Bijapur Naxal Attack: मिली जानकारी के अनुसार घटना बेदरे के अम्बेली नाला के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस नक्सल वारदात में 8 जवान और एक वाहन चालक समेत 9 लोग शहीद हो गए हैं और 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहीद होने वाले और घायल होने वाले सभी जवान DRG दंतेवाड़ा के हैं। बताया गया कि डीआरजी जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी और करीब दो दिन के ऑपरेशन के बाद जवानों की टीम कैंप वापस लौट रही थी। इसी दौरान नक्सलियों जवानों की टीम को उड़ा दिया है।
#WATCH राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं… छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है,… pic.twitter.com/BB0JXHVu2s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
रमन सिंह ने नक्सल अटैक की कड़ी निंदा की और उन्होंने इस हमले को लेकर कहा नक्सलियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।
रमन सिंह ने सुरक्षा बलों को पूरी तरह से सक्रिय करने और नक्सलवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात की थी।
रमन सिंह ने नक्सलियों के खिलाफ मिलिट्री और पुलिस बलों के सहयोग से एक सशक्त रणनीति बनाई, जिसमें कड़ी निगरानी और त्वरित जवाबी कार्रवाई शामिल थी।
उनकी प्रतिक्रिया ने राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को और प्रोत्साहित किया और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया।
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर नक्सल हमले की पहली तस्वीर आई…
34 seconds ago