प्रदेश के इस इलाके में बारिश और बाढ़ का कहर जारी, नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

National Highway Block Due to Heavy Rain: Rain and floods continue to wreak havoc in this area of the state, नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बीजापुर।National Highway Block Due to Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है। बस्तर संभाग का बीजापुर जिले में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। बीजापुर पिछले कई दिनों से बाढ़ की चपटे में है। इसके अलावा राज्य की प्रमुख नदियों में भी उफान है। एनएच 63 जगदलपुरसे बीजापुर का संपर्क टूट गया है, इस वजह से नेशनल हाईवे में लगा लंबा जाम लगा हुआ है।

दर्दनाक सड़क हादसा..! दो बसों में आमने सामने भिड़ंत, कई लोग घायल, बस कंडक्टर मौके से हुए फरार

National Highway Block Due to Heavy Rain: दरअसल, मामला भैरमगढ़ तहसील का है, जहां भारी बारिश के चलते 24 घंटे से एनएच 63 बाधित हो गयी है। कल से बाढ़ का पानी पुल के ऊपर बह रहा था। बांगापाल के नजदीक पुल के पास सड़क कटी हुई है। इस समस्या के कारण राहगीर काफी परेशान हो रहें हैं।

और भी है बड़ी खबरें…