Police-Naxalite Encounter Update : बस्तर: बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। यह घटना कांकेर जिले के मारुडबाका जंगलों में घटित हुई, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान कई हथियार, जिनमें SLR भी शामिल हैं, बरामद किए गए हैं।
Police-Naxalite Encounter Update : इस अभियान में कुल 1100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कोबारा बटालियन के CRPF जवान भी इस ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं। यह इलाका तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है। फिलहाल, ऑपरेशन स्थल से किसी भी जवान के लौटने की सूचना नहीं मिली है।
बीजापुर के जंगलों में जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, 17 नक्सली ढेर#Bijapur #CGNews #Chhattisgarh #Naxalite https://t.co/Ow0FVFHmUG
— IBC24 News (@IBC24News) January 16, 2025