Naxalites Killed Villager in Bijapur:बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। भैरमगढ़ थाना इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने सोमवार को जांगला इलाके में जनअदालत लगाया था। उन्होंने माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारू पर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप लगाया और उसकी हत्या कर दी। भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की। इसके पहले भी नक्सली पुलिस मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर 4-5 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।
बता दें कि, इससे पहले भी नक्सली बीजापुर में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। साल 2024 में ही अगस्त महीने में नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में जैगुर गांव के करीब जन अदालत लगाकर सीतु माड़वी की हत्या की थी।अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस की टीम को इलाके के लिए रवाना किया गया।