Reported By: Santosh Tiwari
,बीजापुर। Naxalites Arrested: जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना गंगालूर में डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापस आने के दौरान नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के बीच पुलिस बल ने 03 नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
Naxalites Arrested: पकड़े गए बुधराम कोरसा,छोटू लेकाम,लखन कुंजाम के कब्जे से विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
18 mins ago#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
11 hours ago