Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों का 21 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड.. सुरेश समेत सभी 4 आरोपी भेजे गए जेल..

राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस मामले में न्याय का आश्वासन दिया है। यह हत्याकांड न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि इसे लोकतंत्र के स्तंभ पर गहरी चोट के रूप में देखा जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 07:56 PM IST

Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Updates: बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

Read More: Kerala Elephant Video: उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा, कई लोगों को सूंड़ में नचाकर फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO 

3 जनवरी को मिला था शव

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को उनके घर के नए बने सैप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई थी। धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ली गई थी और शव को छिपाने के लिए सैप्टिक टैंक में डाल दिया गया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इससे नाराज होकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके सहयोगियों ने हत्या की साजिश रची।

मुख्य आरोपी और सहआरोपी गिरफ्तार

Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Updates: सिविल ठेकेदार सुरेश चंद्राकर इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसके साथ ही उसके दो भाइयों और एक मुंशी को भी सहआरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को दो दिन पहले हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। दूसरी तरफ पत्रकार की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के पत्रकारों और आम लोगों में आक्रोश है। सभीआरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Read Also: MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT का छापा.. जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को लिया आड़े हाथ, लगाए ऐसे आरोप 

एसआईटी कर रही है जांच

राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस मामले में न्याय का आश्वासन दिया है। यह हत्याकांड न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि इसे लोकतंत्र के स्तंभ पर गहरी चोट के रूप में देखा जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp