बीजापुर। तेज बारिश कि वजह से बासागुड़ा से जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर गांव के पास बना अस्थाई मिट्टी का पुल पानी में बह गया। जिससे सिलगेर और बेदरे गांव का संपर्क टूट गया, जिस वजह से यहां के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होने लगी।
सिलगेर गांव में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में चिंतलनार, दोरनदर्भा, मिसीगड़ा, कुंदेड़, मंडीमार्का, उरसंगल और गोंडपल्ली से सैकड़ो ग्रामीण अपने जरूरत के सामानों को लेने के लिए पहुंचते हैं। इस पुल के टूट जाने की वजह से यहां के ग्रामीणों को बाजार पहुंचने में दिक्क़त हो रही थी। इसकी जानकारी सीआरपीएफ 229 बटालियन के कमांडेंट पुष्पेंद्र कुमार को मिलते ही कमांडेंट व मुख्तयार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के आदेश पर सिलगेर में तैनात सीआरपीएफ बटालियन 229 कि ए और एफ कंपनी के जवानों ने ग्रामीणों के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और पुल में तैनात रहकर ग्रामीणों की मददगार बने व पुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट