बीजापुर। 18 children found corona positive in Bijapur : बीजापुर मे कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिले के दो बालक आश्रमों से 18 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से शिक्षा विभाग व ईलाके मे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ के बी एम ओ नें एक टीम भेज कर आश्रम के 89 बच्चों में 89 बच्चों के सैम्पलों की जांच कराई गई थी। इसमें 18 बच्चों में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
18 children found corona positive in Bijapur: भैरमगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी संदीप कश्यप ने बताया कि हिंगुम और छोटेपल्ली में स्थित बालक आश्रम के 18 बच्चों की एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है। एक साथ 18 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।