Bijapur Naxal Attack: बीजापुर नक्सल अटैक पर सीएम, डिप्टी सीएम समेत इन दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, कहा-‘बहुत जल्द छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त ‘

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर नक्सल अटैक पर सीएम, डिप्टी सीएम समेत इन दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, कहा-'बहुत जल्द छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त '

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 04:36 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 04:36 PM IST

बीजापुर। Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें, नक्सलियों ने कुटरू मार्ग में जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया है। इस नक्सल वारदात में 8 जवान और एक वाहन चालक समेत 9 लोग शहीद हो गए। वहीं इस हमले में 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। IG बस्तर रेंज सुंदर राज पी. ने इस घटना की पुष्टि की है। जिसके बाद दंतेवाड़ा से घटनास्थल के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स को रवाना किए गए। बीजापुर में हुए नक्सल हमले पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान सामने आए हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है… यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा…”

 


 

जवानों को शाहदत को कोटि-कोटि सलाम : पूर्व सीएम भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है। बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है। इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है। हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं। लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।

 

सीएम साय ने कही ये बात

बीजापुर में हुए नक्सल हमले पर सीएम विष्णुदेव साय समेत विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम साय ने कहा कि नक्सलियों को लगातार भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। सरकार और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्यवाही से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की रणनीतियां पूरी मजबूती से लागू की जा रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने भरोसा जताया कि 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।

सीएम विष्णु देव साय ने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं। उनकी सक्रियता और बेहतर रणनीति के कारण पहले की तुलना में अब कम हानि हो रही है। सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है, और वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

 

 

सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है रमन सिंह

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि, “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं… छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।”

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp