Chhattisgarh Naxalite-Police Encounter: बड़े मुठभेड़ में 10-12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर.. बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों का बड़ा पलटवार, पढ़ें अपडेट..

सुबह इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे लेकिन अब इस संख्या में इजाफे की जानकारी मिली है।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 07:29 PM IST

Chhattisgarh Naxalite-Police Encounter : बीजापुर: बस्तर के बीजापुर के जंगलों में एक बार फिर से पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिस साउथ बस्तर में बड़ा ऑपरेशन करते हुए करीब एक दर्जन नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया हैं। हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। खुद आईजी सुंदरराज इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे लेकिन अब इस संख्या में इजाफे की जानकारी मिली है। पूरा एनकाउंटर बीजापुर-सुकमा-तेलंगाना बॉर्डर पर अंजाम दिया गया है। इस एक्शन में डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और पुलिस के दुसरे ग्रुप के करीब 1500 जवानों के शामिल होने की संभावना है।

Read Also: Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion: महाकुंभ में परेशान न हो छत्तीसगढ़ के लोग.. CM साय की पहल पर तैयार है “छत्तीसगढ़ पैविलियन”.. निःशुल्क ठहरने और भोजन का प्रबंध भी..

Chhattisgarh Naxalite-Police Encounter : गौरतलब हैं कि, इस पूरे एनकाउंटर को नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है। फ़िलहाल सुबह से मुठभेड़ जारी थी। पहले दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ चुकी है। बताया जा रहा है कि मारे गये माओवादियों के शव को बरामद किया जा रहा है। सबसे राहत की बात है कि, इस पूरे कॉम्बिंग ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित है। फिलहाल बस्तर आईजी के पुष्टि का इंतज़ार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

यह मुठभेड़ कहाँ हुई थी?

यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा-तेलंगाना बॉर्डर पर हुई थी।

इस ऑपरेशन में कितने नक्सली मारे गए हैं?

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, दो नक्सली मारे गए थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर एक दर्जन तक पहुंच सकती है।

इस ऑपरेशन में कितने सुरक्षाबल शामिल थे?

इस ऑपरेशन में करीब 1500 सुरक्षाबल, जिसमें डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और अन्य पुलिस ग्रुप शामिल थे।

क्या इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं?

हां, इस ऑपरेशन में सभी सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं, और यह राहत की बात है।

यह ऑपरेशन क्यों महत्वपूर्ण है?

इसे नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन माना जा रहा है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं और सुरक्षाबल ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया है।