Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News

Chhattisgarh Maoist Surrender: पांच खूंखार नक्सलियों ने पुलिस के सामने डाले हथियार.. एक पांच लाख का इनामी माओवादी भी शामिल, नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित सभी लाल लड़ाके

Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News बीजापुर में पांच खूंखार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक पांच लाख का नक्सली भी शामिल है।

Edited By :   Modified Date:  October 29, 2024 / 08:50 PM IST, Published Date : October 29, 2024/8:15 pm IST

Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ पुलिस और बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लगातार कामयाबी मिल रही है। पुलिस के जवान न सिर्फ बड़े और खूंखार माओवादी को मुठभेड़ में ढेर कर रहे हैं बल्कि उनकी गिरफ्तारी में भी सफलता हासिल कर रहे है। इसके अलावा माओवादी भी सरकार के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर नक्सलवाद का रास्ता छोड़ रहे है। इसी कड़ी में आज बीजापुर में पांच खूंखार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक पांच लाख का नक्सली भी शामिल है। सरेंडर करने वालों में गढ़चिरोली डिवीजन अन्तर्गत अहेरी एरिया कमेटी सदस्या, पश्‍चिम बस्तर डिवीजन पार्टी सदस्य, बंदेपारा आरपीसी मिलि‍शिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर और बोड़लापुसनार जीआरडी कमाण्डर शामिल है। बताया जा रहा हैं कि सभी नक्सलियों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर सरकार के साथ समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है। सरकार ने भी सभी आत्मसमर्पित नकसलियों को बेहतर पुनर्वास और सुरक्षा का भरोसा दिया है।

Dengue-Chikungunya in Gwalior : प्रदेश के इस जिले में फैला डेंगू और चिकनगुनिया, 24 घंटे में मिले इतने मरीज, आंकड़े देख सहम जाएंगे आप

What is Niyad Nellnar scheme in bastar?

क्या हैं नियद नेल्लानार योजना?

Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News: बता दें कि नियद नेल्लानार योजना के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएँ और जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना के तहत बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों में सुविधाएँ और लाभ प्रदान किए जा रहे है। सरकार ने बस्तर के अंदरुनी नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए कैंप स्थापित किए हैं। हर कैंप के आस-पास के कुल 5 गांवों को चुना गया है और इन गांवों में सरकार की तरफ से लागू किए गए कल्याणकारी और विकास योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। सरकार लोगों को मूलभूत संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जैसे आवास, अस्पताल, पानी, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल इत्यादि ताकि इन नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर में सुधार हो सके और शासन-प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बढ़े।

19 नक्सली भी गिरफ्तार

Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News: इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सलियों में से तीन पर इनाम घोषित था। वहीं बीजापुर में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से एक नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम था। नियद नेल्ला नार योजना के प्रभावित होकर इन्होंने सरेंडर किया है।

Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन नक्सलियों कमांडर बारसे हड़मा (25), कमांडर बारसे नागेश (20) और हेमला जीतू (18) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. दिवाली से ठीक पहले रेलवे ने रद्द की कई गाड़ियां, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट 

Chhattisgarh Maoist Surrender latest update and News: भेज्जी थाना क्षेत्र के गोमपाड़ और भंडारपदर गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 अक्टूबर को जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को अभियान के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp