Bijapur Police-Naxalites Encounter : बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी की टीम के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए सभी नक्सली इनामी थे, जिनकी पहचान अब हो चुकी है।
हेमला (DVCM, प्लाटून नंबर 2)
इनाम: ₹8 लाख
संगठन के रणनीतिकार के रूप में जाना जाता था।
ज्योति ताती (PPCM, प्लाटून नंबर 11)
इनाम: ₹5 लाख
संगठन की महिला विंग की प्रमुख सदस्य।
Bijapur Police-Naxalites Encounter
रमेश एचाम (मिलिशिया प्लाटून कमांडर)
इनाम: ₹1 लाख
स्थानीय स्तर पर गतिविधियों का संचालन करता था।
रमेश मिच्चा (मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
इनाम: ₹20 हजार
निचले स्तर पर संगठन के लिए काम करता था।
Bijapur Police-Naxalites Encounter : सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल देने की अपील की है।