बीजापुर: मंगलवार को बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दरअसल पुलिस को जंगल में बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की खबर मिली थी। (Bijapur Naxali-Police Encounter Full Update News) इस खबर के बाद कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला बल की टीम तैयार की गई और फिर उन्हें संभावित ठिकानों की तरफ रवाना कर दिया गया।
मंगलवार सुबह जैसे ही टीम जंगल के भीतरी इलाके में दाखिल हुई नक्सलियों ने उनपर फायरिंग खोल दिया और फिर दोनों ही तरफ से भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया। कुछ देर बाद पुलिस ने नक्सलियों को पीछे खदेड़ते हुए मौके से चार नक्सलियों के शव बरामद किये। हालांकि इस दौरान मुठभेड़ लगातार जारी था। थोड़ी देर बार सुरक्षाबलों को छह और ढेर नक्सलियों का शव मिला। इस तरह करीब 18 घंटे तक चले इस एनकाउंटर में जवानों ने कुल 13 नक्सलियों को मार गिरान की पुष्टि की। मौके पर सर्चिंग की गई तो बड़े पैमाने पर हथियार, नक्सली साहित्य, दवाइयां और दैनिक उपयोग के सामन बरामद हुए।
लेकिन इसके साथ जो अन्य सामान नक्सलियों के ठिकाने से बरामद हुए उन्हें देखकर जवान भी हैरान रह गए। नक्सलियों के पास एक लैपटॉप बरामद किया गया जिसपर एक हार्ड ड्राइव भी इंस्टाल था। (Bijapur Naxali-Police Encounter Full Update News) इसके अलावा पुलिस ने एमएलजी भी जब्त किया। एमएलजी यानी लाइट मशीनगन। नक्सली जंगलों में मशीनगन के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों का मुकाबला कर रहे है। इस खबर पर खुद विजय शर्मा ने भी हैरानी जताई है। इसके अलावा दो अलग-अलग आकार के बीजीएलऔर हैंडग्रेनड भी पुलिस को मिले हैं। बात करें दुसरे सामनों की तो उनके पास से बड़े पैमाने पर जीवन रक्षक और दर्द निवारक दवाइयां, विस्फोट के दौरान इस्तेमाल होने वाले तार, दैनिक उपयोग के साबुन, पेस और टूथब्रश भी पुलिस ने जब्त किया हैं।
छद्मयुद्ध में पारंगत नक्सलियों के पास से बड़े टॉप टाइगर बम भी बरामद हुए हैं। पुलिस को भ्रम में डालने और फिर उन्हें एम्बुश में फांसने नक्सली इसका इस्तेमाल करते हैं। नक्सलियों के पास से नक्सली साहित्य और कई कागज जब्त किये गए हैं। कागजों में नक्सलियों में गोंडी भाषा में कई बातें लिखी हैं। खासकर पुराने मुठभेड़ों को फर्जी बताते हुए उनका जिक्र किया गया हैं।