Reported By: Santosh Tiwari
,बीजापुर: Bijapur Naxal News राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद बस्तर के वनांचल क्षेत्र में माओवादियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन नक्सली ग्रामीणों व जवानों को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत की सजा सुनाई है।
Bijapur Naxal News जानकारी के अनुसार, घटना बीजापुर जिले का है। दरअसल, यहां नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को ले गए और जनअदालत लगाकर 2 ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाई है और मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक छात्र को रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों को ग्रामीणों को पुलिस मुखबीर के शक में मौत के घाट उतारा है। वहीं एक नाबालिग छात्र पर जो आरोप लगे थे उसे छोड़ दिया गया।
आपको बता दें कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से माओवादी बौखलाए हुए है। लगातार जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके, इसके लिए रणनीति बना रहे हैं। इसके बाद भी वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।