Bijapur Naxal News: Naxalites killed two villagers

Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने जनअदालत में सुनाया मौत का फरमान, 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का था शक

Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने जनअदालत में सुनाया मौत का फरमान, 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का था शक

Edited By :   |  

Reported By: Santosh Tiwari

Modified Date:  September 12, 2024 / 01:15 PM IST, Published Date : September 12, 2024/12:50 pm IST

बीजापुर: Bijapur Naxal News राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद बस्तर के वनांचल क्षेत्र में माओवादियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन नक्सली ग्रामीणों व जवानों को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत की सजा सुनाई है।

Read More: Violence In Ganesh immersion : गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा..सड़क पर खड़ी गाड़ियों को किया आग के हवाले, इलाके में हाई अलर्ट जारी 

Bijapur Naxal News जानकारी के अनुसार, घटना बीजापुर जिले का है। दरअसल, यहां नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को ले गए और जनअदालत लगाकर 2 ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाई है और मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक छात्र को रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों को ग्रामीणों को पुलिस मुखबीर के शक में मौत के घाट उतारा है। वहीं एक नाबालिग छात्र पर जो आरोप लगे थे उसे छोड़ दिया गया।

Read More: Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसामान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें 

आपको बता दें कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से माओवादी बौखलाए हुए है। लगातार जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके, इसके लिए रणनीति बना रहे हैं। इसके बाद भी वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers