Reported By: Santosh Tiwari
,बीजापुर: Bijapur Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम केशामुंडी में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की निर्ममता से हत्या कर दी। यह घटना बीती रात की है, जब नक्सलियों ने भदरू सोढ़ी (उम्र 41 वर्ष) के घर में घुसकर कुल्हारी से सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि भदरू सोढ़ी को पहले ही मार दिया जाता, लेकिन वह बच गया। नक्सलियों ने उसे गांव में उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के आरोप में हत्या कर दी।
Bijapur Naxal News इस घटना के बाद भैरमगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। नक्सलियों की बर्बरता की यह घटना छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कड़ी सुरक्षा कार्रवाइयों और उनके लगातार घटते प्रभाव का संकेत देती है। नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के तहत सुरक्षा बलों द्वारा तेजी से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते नक्सलियों के खिलाफ लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके परिणामस्वरूप नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है, और उनका गुस्सा निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर फूट रहा है। नक्सली कभी गद्दारी, कभी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल बनाने के लिए ऐसी हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, कुछ माओवादी अब सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेकर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं, जिससे नक्सलियों के सामने और भी मुश्किलें आ रही हैं।
Follow us on your favorite platform: