Bijapur Naxal Encounter Video। Photo Credit: IBC 24
Bijapur Naxal Encounter Video: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि, नक्सलियों की ओर से हैवी फायरिंग हो रही है। मौके पर CRPF, DIG, बीजापुर SP मौजूद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, पामेड़ थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। सूचना है कि, 2 दिन पहले खुले झिडपल्ली-2 कैंप पर मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों की तरफ से हैवी फायरिंग की जा रही है। मौके पर CRPF, DIG, बीजापुर SP मौजूद हैं। हालांकि, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि, बीते गुरुवार को बीजापुर के ही दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर शव फेंका गया था। शव के साथ पर्चा भी मिला, जिसमें BJP से जुड़ने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं नक्सलियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अगर भाजपा का साथ नहीं छोड़ा तो मौत की सजा जरूर मिलेगी।
बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ का वीडियो आया सामने #Chhattisgarh #Bijapur #Encounter https://t.co/voIGJ6DbWB
— IBC24 News (@IBC24News) December 6, 2024