Bijapur Naxal Attack Live Update: बीजापुर: जिले के दूरदराज क्षेत्रों में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है। यह घटना कुटरू क्षेत्र के बेदरी के पास अम्बली नाले में हुई, जहां घात लगाए माओवादियों ने एक वाहन को लैंडमाइन विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में दंतेवाड़ा के 8 बस्तर फाइटर्स और डीआरजी जवान शहीद हो गए, जबकि वाहन के चालक की भी मौत हो गई। अनुमान है कि नक्सलियों ने इस हमले में लगभग 50 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया, जिससे पुलिस का स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया।
घटना के बाद सभी शहीद जवानों के शव को दंतेवाड़ा मुख्यालय लाया गया है। मंगलवार को इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और अंतिम विदाई दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा भी शहीदों को नमन करने दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।
Bijapur Naxal Attack Live Update: दंतेवाड़ा मुख्यालय में शहीद जवानों के शव का पोस्टमार्टम रात के समय किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद सभी शहीदों को यहां अंतिम विदाई दी जाएगी।
इस भयंकर हमले में जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई, उनकी पहचान और ग्रुप की जानकारी सामने आ चुकी है। शहीद जवानों में चार बस्तर फाइटर्स और चार डीआरजी के जवान शामिल हैं। स्कॉर्पियो वाहन के चालक तुलेशवर राणा की भी मौत हुई है। शहीद जवानों में कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पंडरू पोयम, सुदर्शन वेटी और सुभरनाथ यादव शामिल हैं। सभी जवान बस्तर संभाग के निवासी थे।