Bijapur Landmine Blast Attack Update | बीजापुर ब्लास्ट समाचार अपडेट

Bijapur Naxal Attack Update: रात में ही शहीद जवानों के शवों का किया जाएगा पोस्टमार्टम.. कल दंतेवाड़ा में दी जाएगी आखिरी विदाई..

इस दुर्दांत हमले में शहीद होने वाले जवानों का नाम, पता और उनके ग्रुप की जानकारी सामने आ चुकी है। शहीद 8 सुरक्षाबलों में से चार बस्तर फाइटर्स और शेष चार डीआरजी के जवान थे।

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 09:55 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 9:19 pm IST

Bijapur Landmine Blast Attack Update : बीजापुर: जिले के अंदरूनी इलाकों में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। यह हमला जिले के कुटरू क्षेत्र के बेदरी के पास अम्बली नाले में हुआ, जहां घात लगाए माओवादियों ने एक वाहन को लैंडमाइन विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में वाहन में सवार दंतेवाड़ा के 8 बस्तर फाइटर्स और डीआरजी जवान शहीद हो गए जबकि वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने इस हमले के लिए करीब 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। यही वजह है कि पुलिस का स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।

Read More: Vijay Sharma Delhi Visit: दिल्ली में अमित शाह से मिले गृहमंत्री विजय शर्मा.. बीजापुर हमला समेत नक्सल ऑपरेशन पर हुई चर्चा, कल जायेंगे बस्तर

मुख्यालय लाये गए सभी शव

इस बीच शहीद हुए सभी जवानों के शव को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा ले आया गया है। सभी शहीद जवानों के शव का पोस्टमार्टम रात में ही किया जाएगा। इसकी तैयारी भी कर ली गई है। जल जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में सभी शहीदों को अंतिम विदाई दी जाएगी।

Read More: Old Pension Scheme in Chhattisgarh: छग में नगरीय निकाय के कर्मियों को भी OPS का फायदा?.. 6वें वेतनमान के एरियर्स पर भी सरकार ने दिए बड़े संकेत, पढ़ें..

ये जवान हुए शहीद

Bijapur Landmine Blast Attack Update : इस दुर्दांत हमले में शहीद होने वाले जवानों का नाम, पता और उनके ग्रुप की जानकारी सामने आ चुकी है। शहीद 8 सुरक्षाबलों में से चार बस्तर फाइटर्स और शेष चार डीआरजी के जवान थे। स्कॉर्पियों वाहन के चालक ने भी जान गंवाई है। शहीद जवानों में कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पंडरू पोयम, सुदर्शन वेटी और सुभरनाथ यादव शामिल हैं। ड्राइवर का नाम तुलेशवर राणा है। सभी बस्तर संभाग के ही निवासी है।

गृहमंत्री विजय शर्मा होंगे शामिल

दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में कल यानी मंगलवार को सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के साथ ससम्मान अंतिम विदाई दी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी शिरकत करेंगे और शहीद जवानों को सलामी देंगे, उनकी शहादत को नमन करेंगे। वे सीधे दिल्ली से दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers