Bijapur IED Recover News: माओवादियों के खूनी मंसूबे नाकाम.. बीयर की बोतल में प्लांट किया था खतरनाक IED, किया गया नष्ट
माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रेशर IED प्लांट किया था। सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही IED को निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
Bijapur IED Recover News || Image- IBC24 News File
- बीजापुर में सीआरपीएफ ने बीयर बोतल में छुपाए IED को निष्क्रिय कर बड़ी साजिश नाकाम की।
- माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम: गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता
- पीड़िया जंगल में प्रेशर IED बरामद, सीआरपीएफ की तत्परता से टली दुर्घटना
Bijapur IED Recover News : बीजापुर: सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। थाना गंगालूर क्षेत्र में पीड़िया और मुतवेंडी के बीच, माओवादियों ने बीयर की बोतल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था, जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद किया।
सीआरपीएफ की सतर्कता से बची जानें
Bijapur IED Recover News: पीड़िया कैंप से सीआरपीएफ की 85वीं और 199वीं बटालियन की टीम रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान, सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम ने पीड़िया जंगल में बीयर की बोतल में छुपाए गए IED को खोज निकाला। माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रेशर IED प्लांट किया था। सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही IED को निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Facebook



