Big revelation on Mukesh Chandrakar Murder case | मुकेश हत्याकांड पर सनसनीखेज खुलासा

Mukesh Chandrakar Murder: मुकेश हत्याकांड पर सनसनीखेज खुलासा.. आरोपियों ने बताया कैसे और किस दिन रची थी क़त्ल की साजिश, ये दावा भी किया..

सरकार ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर सख्त रुख अपनाते हुए उसके ठिकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है। उसके सभी ठेके रद्द कर दिए गए हैं और लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। अब देखना यह है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों को कितनी सख्त सजा मिलती है।

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 7:58 pm IST

Big revelation on Mukesh Chandrakar Murder case : बीजापुर। बस्तर के बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुकेश की हत्या अचानक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम थी।

Read More: CG Naxalites Surrender News: दो महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने डाले हथियार.. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर थे सक्रिय, दोनों पर कुल 10 लाख का इनाम..

पांच दिन पहले रची गई साजिश

दरअसल मुकेश चंद्रकर की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने छः पन्नों का प्रेस नोट जारी किया है। इस नोट में ही उन्होंने सभी अहम् जानकारियां दी है। आरोपियों ने बताया कि मुकेश चंद्राकर की हत्या का षड्यंत्र नए साल से कुछ दिन पहले ही रच लिया गया था। हत्या का दिन, स्थान और शव को छिपाने की योजना पहले ही बनाई जा चुकी थी। 1 जनवरी की रात को इस खौफनाक योजना को अंजाम दिया गया।

दोनों फोन नदी में फेंके

Big revelation on Mukesh Chandrakar Murder case : एसआईटी को मुकेश के दोनों मोबाइल फोन की तलाश थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से मोबाइल फोन नदी में फेंक दिए गए थे। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।

आरोपी न्यायिक रिमांड पर

बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। प्रदेश सरकार और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

शव सैप्टिक टैंक से बरामद

Big revelation on Mukesh Chandrakar Murder case : मुकेश चंद्राकर के परिवार ने 3 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 1 जनवरी की रात से लापता हैं। जांच के दौरान पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर पर छापा मारा, जहां एक नए सैप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में मुख्य साजिशकर्ता सुरेश चंद्राकर समेत सभी गिरफ्तार कर लिए गए।

देशभर में आक्रोश

इस हत्याकांड ने पत्रकारिता जगत और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं। पत्रकारों की सुरक्षा और मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है।

Read Also: छत्तीसगढ़ में जरूरी हुआ मास्क पहनना.. केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, आप भी पढ़े..

सख्त कार्रवाई

Big revelation on Mukesh Chandrakar Murder case : सरकार ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर सख्त रुख अपनाते हुए उसके ठिकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है। उसके सभी ठेके रद्द कर दिए गए हैं और लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। अब देखना यह है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों को कितनी सख्त सजा मिलती है। इस तरह मुकेश चंद्राकर का यह मामला न्याय व्यवस्था और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा बन गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers