बीजापुर में पुलिस नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Naxalites killed in encounter:

  •  
  • Publish Date - March 27, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - March 27, 2024 / 10:52 AM IST

Naxalites killed in encounter : बीजापुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है जो कि सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। वहीं अब इस इलाके की सर्चिंग जारी है।

read more:  पूर्व सीएम शिवराज का लाड़ली बहनों को संदेश, ‘आपकी जिंदगी में खुशहाली लाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा’ 

Naxalites killed in encounter: बता दें कि DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

read more:  Lok Sabha Election 2024 : शिवसेना-यूबीटी ने जारी की सूची, 17 उम्मीदवारों का किया एलान..देखें लिस्ट 

इस मामले में बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने कहा है कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई है। सभी जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, ऑपरेशन जारी है।