Bhopal Patnam to Telangana teak wood smuggling on Pushpa style
बीजापुर। छत्तीसगढ़ भोपाल पटनम से तेलंगाना सागौन लकड़ी तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं रहा है। तस्कर रोजाना नई-नई तरीकों से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। इस बार पिकअप में पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर तस्करी करते पिकअप वाहन को भोपाल पटनम में पकड़ा गया।
read more: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दो महिला सहित चार लोगों की मौत
फारेस्ट विभाग पर अब भी सवाल उठ रहा है की वाहन को पकड़ा तो जा रहा है, लेकिन किसके यहां से वाहन में डाला जा रहा है। उस स्थल व उन लोगों के यहां छापा मारने में वन अमला क्यों सफल नहीं हो रहे हैं या दाल में कुछ काला है। अब देखना होगा की वनकर्मियों को वन कटाई को रोक पाने में सफलता मिलती है या नहीं। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें