5 Naxalites arrested with explosives
5 Naxalites arrested with explosives: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक फोर्स के जवानों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। विस्फोटक सहित 5 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। बताया जा रहा है कि मौके से नक्सली सामान भी बरामद किया गया है।
दरअसल, यह कार्रवाई DRG बीजापुर और थाना जांगला ने की है। आरओपी और एरिया डॉमिनेशन के दौरान विस्फोटक सहित 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्लांट करने की योजना बना रहे थे।
5 Naxalites arrested with explosives: एरिया डॉमिनेशन और आरओपी डयूटी अभियान के दौरान कोतरापाल जंगल पहाड़ी से सभी को पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़े गए संदिग्धों के कब्जे से 2 कुकर बम, 2 टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 05 मीटर, 65 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर 02,, माओवादी पर्चा और बैनर बरामद किया गया है।