Naxalites surrender in Bijapur: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 33 नक्सलियों के आत्मसर्पण करने की खबर सामने आई है। इन सभी ने CRPF डीआईजी, SP के सामने सरेंडर किया है। बता दें कि ये सभी गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के नक्सली बताए जा रहे हैं।
बता दें कि पुलिस की बदली रणनीति के तहत जिले में बदलाव की स्थिति बन रही हैं, जिले में 2024 में अब तक 109 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया हैं , जिसमे आज जिले के पुलिस अधिकारी के समक्ष 33 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया हैं। सीआरपीएफ के डी आई जी एंव पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव के सामने आत्म समर्पण बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के 33 नक्सलियों ने किया समर्पण करते हुए कहा की समर्पित नक्सलियों ने हार्डकोर नक्सलियों पर दबाव एंव प्रताड़ित करने का लगाया आरोप लगाया हैं।
पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली सड़क काट कर मार्ग अवरुद्ध एवं बम विस्फोट करने का काम किया करते थे। पुलिस अधिकारी ने कंहा की नक्सली कई समय से मुख्यधारा में आना चाह रहे थे अब पुलिस ने भी एक रणनीति तैयार की नये कैप खुले हैं। नक्सली विरोधी अभियान पुलिस ने तेज की है, जिसका परिणाम अब तक संतोष जनक लग रहा हैं। गंगालूर कों नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जो अब नक्सलीयों के जनताना सरकार अध्यक्ष समेत कई बड़े लीडर मुख्यधारा में आ रहे है या गिरफ्तार भी हो रहे हैं जो अच्छा संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे विकास में बल मिलगा और विकास गांव-गांव तक पहुंचा पाएंगे।