तीन खूंखार नक्सली गिरफ्तार, अरनपुर हमले के बाद बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

जानकारी के मुताबिक़ बांसागुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था।

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 07:16 PM IST

3 Naxalite Arrested: पिछले सोमवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने घात लगाकर डीआरजी जवानो के गाड़ी को आईडी विस्फोट से उड़ा दिया था। इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर समेत 10 जवानों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। डीजीपी ने तत्काल आरोपी नक्सलियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। बस्तर पुलिस ने इसके बाद लगातार छापेमारी शुरू की और नक्सलियों की खोजबीन में जुट गई।

मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में आने वाले 3 दिनों तक होगी बारिश, जाने आपके शहर का हाल

सोफिया अंसारी ने फिर चढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्लैक सूट में नजर आया ऐसा कुछ की देखते रहे गए लोग

3 Naxalite Arrested : पुलिस और सुरक्षाबलों को इसी कड़ी में बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। पुलिस ने बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से तीन खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं। बताया जा रहा हैं हिरासत में लिए गये नक्सली अपहरण, मारपीट औऱ बैनर लगाने वाले घटनाओ मे शामिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ बांसागुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान तीनो नक्सली उनके हत्थे चढ़ गए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें