Bijapur Naxali Encounter

Bijapur Naxali Encounter: जवानों ने लाल लड़ाकों को दिया मुंह तोड़ जवाब.. मारुडबाका मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, 10 से ज्यादा के शव बरामद

Bijapur Naxali Encounter: जवानों ने लाल लड़ाकों को दिया मुंह तोड़ जवाब.. मारुडबाका मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, 10 से ज्यादा के शव बरामद

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 08:02 AM IST
,
Published Date: January 17, 2025 7:54 am IST

Bijapur Naxali Encounter:  बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। घटना स्थल से जवानों की टीम वापसी कर रही है। बता दें कि, पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलो में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हुए हैं, जिसमें 12 के शव बरामद भी कर लिए गए हैं। वहीं, DRG का एक जवान घायल भी हुआ है।

Read More: Odisha Cement Factory Accident: सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा.. कंटेनर गिरने से कई टन कोयले में दबे मजदूर, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी 

बता दें कि, इस अभियान में कुल 1100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कोबारा बटालियन के CRPF जवानों का भी इस ऑपरेशन में सहयोग रहा। मुठभेड़ का यह इलाका तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है। दरअसल, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई।

Read More: Bharat Mobility Global Expo 2025: आज देश के सबसे बड़े ऑटो इवेंट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, इस दिन से आम जनता कर सकेगी एंट्री, फ्री होगी टिकट 

बता दें कि, बीते 6 जनवरी को बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी। यह हमला जिले के कुटरू क्षेत्र के बेदरी के पास अम्बली नाले में हुआ था, जहां घात लगाए माओवादियों ने एक वाहन को लैंडमाइन विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में वाहन में सवार दंतेवाड़ा के 8 डीआरजी जवान शहीद हो गए, जबकि वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers