Bijapur news: पोटाकेबिन के दो बच्चे लापता, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत |

Bijapur news: पोटाकेबिन के दो बच्चे लापता, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

Bijapur news: माटवाड़ा के दो बच्चों के लापता होने के बाद शिक्षा की व्यवस्था सवालों के घेरे में है । लेकिन इसे दुरुस्त करने कोई गंभीर प्रयास शासन प्रशासन करती दिख नहीं रही है।

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2024 / 03:41 PM IST
,
Published Date: December 22, 2024 3:41 pm IST

बीजापुर: Bijapur news, रुक्मणि आश्रम धनोरा, आवासीय विद्यालय नैमेड और आवासीय विद्यालय भटवाड़ा में हफ्ते भर में तीन बच्चों की मौत ने बेहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है । इन घटनाओं के बीच आवासीय विद्यालय माटवाड़ा से दो बच्चे हफ्ते भर से गायब हैं, जिनका कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है ।

जिले में समग्र शिक्षा से संचालित आवासीय विद्यालय पोटा केबिन में बच्चों की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है । धनोरा में फ़ूड पॉइज़निंग की घटना में एक बच्ची की मौत और 2 दर्जन से ज्यादा बीमार होनें की घटना के बाद नैमेड और भटवाडा पोटा केबिन में दो बच्चों की मौत और माटवाड़ा के दो बच्चों के लापता होने के बाद शिक्षा की व्यवस्था सवालों के घेरे में है । लेकिन इसे दुरुस्त करने कोई गंभीर प्रयास शासन प्रशासन करती दिख नहीं रही है।

read more:  CG Bemetara News: ‘पढ़ाना छोड़ रील बनवाती है महिला टीचर, देती है गंदी-गंदी गालियां’… यहां के छात्रों ने कलेक्टर को रो-रोकर बताया अपना दर्द 

Bijapur latest news  इस पर आश्रम अधीक्षक ने जांगला थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। वहीं आश्रम अनुदेशक ने इस मामले में बताया की दो बच्चे 10 तारीख के गायब हैं, अधीक्षक अभी निकले हैं, उनके परिवार की तरफ ढूंढ़ने गए हैं और इसकी रिपोर्ट जांगला थाना में दर्ज करा दिया गया है। वही ए एस आई ने बताया की पुलिस भी पतासाजी कर रही है।

read more:  Watch Indian Bhabhi Sexy Video : भाभी की कातिलाना अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने.. चला रहीं अपने हुस्न का जादू, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

विधानसभा में भी गूंजा था मामला

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भी बीते शुक्रवार को विधानसभा सभा में बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में अध्ययनरत बच्चों की हो रहे मौतों का मामला उठाया था। विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में कहा कि बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के इलाज के अभाव में लगातार मौतें हो रही है। पिछले दस माह में दस बच्चों की मौतें हो चुकी है। जिनमें से पाँच बच्चों की मौत तो मलेरिया से हुई है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers