बीजापुर: Bijapur Naxal Attack Update बीते दिनों बीजापुर में हुए IED ब्लास्ड ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। आज भी उस घटना का दुख खत्म नहीं हुआ है। नक्सलियों के इस हरकत से 8 जवान शहीद और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब इस घटने को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। इस घटना में हुई मृत ड्राइवर को शव आज बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का शव करीब 3 सौ मीटर दूर नाले में मिला है। शव को बरामद कर अब उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Bijapur Naxal Attack Update आपको बता दें कि बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने 6 जनवरी को सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी। जिसके बाद सभी जवानों के शव को बरामद किया गया था। लेकिन ड्राइवर का शव अब तक नहीं मिल पाया था। हालांकि उसके शरीर का कुछ अंग बरामद किया गया था। जिसके बाद आज आज ड्राइवर के शव को बरामद कर लिया गया है।
Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस
बता दें कि घटना के बाद जानकारी मिली है कि कल बुधवार को बीजापुर के जवानों द्वारा घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया था। जिसमें इस घटना के चपेट में आए ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जहां ब्लास्ट हुआ था उसे करीब 3 सौ मीटर दूर ड्राइवर की लाश मिली है। जिसे कल बुधवार रात बरामद किया गया। जिसके बाद आज उनके शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दी है। जिसका अब अंतिम संस्कार किया जाएगा।