CG Liquor Scam: Big statement by former minister Kawasi Lakhma

CG Liquor Scam: ‘जो भी मुझे परेशान करेगा..उसको नहीं छोड़ेगा ऊपर वाला’, शराब घोटाले की जांच में उलझे पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान

CG Liquor Scam: 'जो भी मुझे परेशान करेगा..उसको नहीं छोड़ेगा ऊपर वाला', शराब घोटाले की जांच में उलझे पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 11:28 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 11:23 am IST

रायपुर: CG Liquor Scam प्रदेश की सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शराब घोटाले के मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा आज ED के समक्ष पेश होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है।

Read More: आज इन राशियों के लिए खु​लेगा किस्मत ​का पिटारा, माता लक्ष्मी की कृपा से कारोबार में मिलेगी खूब तरक्की, धन लाभ के बन रहे योग 

CG Liquor Scam अपने बयान में लखमा ने कहा कि विधानसभा में बस्तर की आवाज उठाई है, इसलिए सरकार मुझे फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है। मैं जब तक जिंदा रहूंगा बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा। लखमा ने आगे कहा कि बस्तर की जनता मेरे बारे में सब जानती है। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से एमएलए हूं, मेरे पास 6 एकड़ जमीन है। मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नही राजनीतिक है।

Read More: CG Hindi News: लौट रहा सुकून, बदल रही बस्तर की पहचान, सीएम साय ने 288 विकास कार्यों का किया लोकार्पण 

लखमा ने कहा कि राजनीति के कारण मुझे फसाने का काम किया जा रहा है। मैं कानून का पूरा साथ दूंगा। कोरोना के समय रामायण देख रहा था। मैं कवासी लखमा अनपढ़ आदमी हूं। गरीब और निर्दोष आदमी हूं जो भी परेशान करेगा, ऊपर वाला उसको भी नहीं छोड़ेगा। विधानसभा का कागजात और मोबाइल जब्त किया है। नगद पैसा फूटी कौड़ी नहीं मिला है। आरोप कुछ भी लगा सकते हैं सच्चाई छुप नहीं सकती। कानून जो करेगा उसका सम्मान करेंगे उसके बाहर नहीं जाऊंगा।

Read More: Pithampur Band: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे पर गरमाया माहौल, प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो 

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, ईडी ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाया था। इसके अलावा तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं। ईडी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

FAQ

1. CG Liquor Scam में कवासी लखमा का क्या रोल है?

कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में शामिल होकर धन शोधन किया। ईडी ने उनके खिलाफ कई तलाशी अभियान चलाए हैं और घोटाले के दौरान उनके द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाए हैं।

2. ईडी ने कब और कहाँ तलाशी अभियान चलाया था?

ईडी ने 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था और वहां से कई डिजिटल डिवाइस भी बरामद कीं।

3. कवासी लखमा का बयान क्या है?

कवासी लखमा ने कहा कि शराब घोटाले में उनकी भूमिका के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और वे बस्तर की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह कानून का पूरा समर्थन करेंगे और सच्चाई छुप नहीं सकती।

4. शराब घोटाले के मामले में क्या सबूत मिले हैं?

ईडी द्वारा की गई तलाशी में घोटाले के दौरान नकद लेन-देन और कुछ डिजिटल डिवाइस से संबंधित महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जो कवासी लखमा के खिलाफ मामले को मजबूत कर सकते हैं।

5. कवासी लखमा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को समन भेजकर उनसे पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं, जो जांच का हिस्सा बने हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers