GP Singh returns in CG Police : IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत, CAT ने दिए बहाली के निर्देश, राजद्रोह सहित इन मामलों में हुए थे बर्खास्त

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत, CAT ने दिए बहाली के निर्देश, Big relief to IPS GP Singh, CAT gave instructions for reinstatement

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 04:48 PM IST

रायपुरः GP Singh returns in CG Police केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) से छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है। CAT ने चार सप्ताह में जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत करने को कहा है। इसके साथ ही उनकी ड्यूटी भी बहाल किए जाने का आदेश दिया है। जीपी सिंह पर 2022 में छत्तीसगढ़ सरकार ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में हाईकोर्ट से जमानत ले ली थी।

Read More : Lok Sabha Election 2024: भिंड में दहाड़े राहुल गांधी, बोले- अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान फाड़कर फेंक देगी… 

GP Singh returns in CG Police बता दें कि कांग्रेस सरकार के समय एक जुलाई 2021 को एसीबी की टीम ने उनके पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले के अलावा राजनांदगांव और ओडिशा सहित 15 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ कई संवेदनशील दस्‍तावेज पाए गए थे। छापे से मिली संपत्ति के आधार पर एसीबी ने एक तरफ जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज किया था। वहीं दूसरी ओर सरकार ने 5 जुलाई को उन्हें सस्पेंड कर 8 जुलाई की रात को उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था।

Read More : Lok Sabha Elections 2024: लातूर की मंच से कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बताया किस बात पर चढ़ जाता है शहजादे को बुखार 

कौन है IPS जीपी सिंह?

आईपीएस गुरजिंदर पाल सिंह यानी की जीपी सिंह छत्तीसगढ़ कैडर के 94 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस जीपी सिंह ने अपना प्रशिक्षण ग्वालियर, मध्य प्रदेश में शुरू किया और एमपी के विभिन्न जिलों में तैनात रहने के बाद साल 1998-1999 में जिला इंदौर के अतिरिक्त एसपी के रूप में चुने गए। एडिशनल एसपी सिटी, इंदौर, मध्य प्रदेश के रूप में, आईपीएस जीपी सिंह ने कई संवेदनशील इलाकों में कई सांप्रदायिक स्थितियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

11 by ishare digital on Scribd

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो