Saraipali News: आचार संहिता लगते ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख रुपए के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

3 Accused Arrested With Rs 3 Lakh : साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर 3 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 12:23 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 05:03 PM IST

सरायपाली : 3 Accused Arrested With Rs 3 Lakh : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगते ही प्रदेश में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने प्रदेश की सीमाओं और सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें : Morena News: आचार संहिता लगते ही अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, 11 कट्टे और 10 जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जब्त किए 3 लाख रुपए

3 Accused Arrested With Rs 3 Lakh :  दरअसल, साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर 3 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों से पैसों की जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नगदी को जब्त कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रायपुर निवासी होना बताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp