CG Board 10th 12th Result 2022: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है, बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। इसमें 10वीं 12वीं कक्षा के परिणाम शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 से 15 मई के बीच बोर्ड के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश रवाना
मिली जानकारी के अनुसार अंको की प्रविष्टि व अंतिम परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। इस बार 10 वीं की परीक्षा में 3 लाख 80 हजार 27 बच्चे शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 93 हजार 425 छात्र शामिल हुए थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑफलाइन मोड में सभी परीक्षाएं आयोजित कराई थी।
ये भी पढ़ें: चीन में इमारत ढहने के छह दिन बाद एक महिला को मलबे से जिंदा निकाला गया
10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। रायपुर में 146 केंद्र व 670 उप केंद्र समेत प्रदेश में इस बार 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश में माशिमं से मान्यता प्राप्त हाई और हायर सेकेंडरी के कुल 6787 स्कूल हैं। माशिमं की वेबसाइट पर मिलेगा परिणाम माशिमं की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर परीक्षा के परिणाम उपलब्ध रहेंगे।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
7 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
8 hours ago