रायपुर : Bhupesh Cabinet Meeting : प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेजी हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
Bhupesh Cabinet Meeting : मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सीएम हाउस में होगी। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में धन उपार्जन व कस्टम मिलिंग नीति पर मुहर लगना संभव माना जा रहा है। इसके साथ ही भूपेश कैबिनेट की बैठक में महिलाओं, किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों के हित में भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।