राजधानी में अवैध शराब फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, मध्यप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र की कंपनियों के रैपर बरामद

शहर के नरदाह और विधानसभा रोड पर अवैध शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। आज आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। राजधानी में अवैध शराब की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। शहर के नरदाह और विधानसभा रोड पर अवैध शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। आज आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें :  सेक्स रैकेट: होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, 4 युवतियों सहित 7 लोग गिरफ्तार

टीम ने मौके से एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान घटना स्थल से शराब बनाने की मशीन, खाली बोतल, ढक्कन बरामद हुआ है।मध्यप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र की नकली कंपनियों के रैपर भी बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें : गुरुजी को महंगा पड़ा अंडे का फंडा, ग्रामीणों ने बीच सड़क पर लगा दी क्लास, स्कूल जाना छोड़ कर रहे अंडे का व्यापार

पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : नीलामी पर फिर केंद्र VS राज्य सरकार! इसे लेकर अपनी ही दलीले हैं केंद्र और राज्य दोनों की