कोरियाः जिले के जंगलों जुआ पकड़े जाने के बाद एसपी ने बड़ा कार्रवाई की है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बचरापोड़ी सहायता केंद्र प्रभारी लक्ष्मीचंद कश्यप सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
यह भी पढ़े : Gyanvapi masjid survey: ‘कुएं के अंदर मिला शिवलिंग’, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने किया दावा
दरअसल, जिले के बड़े साल्ही के जंगल में सोमवार को जुए का खेल चल रहा था। खड़गवां पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर छापेमार कार्रवाई की और 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को आते देख कई जुआरी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 कार और 2 बाइक जब्त की है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बचरापोड़ी सहायता केंद्र प्रभारी लक्ष्मीचंद कश्यप सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।