BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से एक की मौत, 3 घायल

हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसे के दौरान पायलट गाड़ी में एक ड्रायवर और तीन जवान मौजूद थे।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 10:59 AM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 10:59 AM IST

Big accident in BJP state president Arun Sao’s convoy

अंबिकापुर। सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में देर रात एक हादसा हो गया, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत की खबर है। वहीं एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। तीन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने बिलासपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे। इस दौरान उदयपुर के नर्सरी खरपारी नाला के पास में उनकी पायलट गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसे के दौरान पायलट गाड़ी में एक ड्रायवर और तीन जवान मौजूद थे।

read more: Aaj Ka Love Rashifal: प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन..जानें 12 राशियों का लव राशिफल

read more:  नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर रेप का आरोप, मंत्री लखमा बोले – इस्तीफा दें नारायण चंदेल वरना होगा आंदोलन