Big accident in Bhilai Steel Plant, 20 tons of hot metal shed due to ladle

भिलाई स्टील प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, लैडल फटने से बहा 20 टन हॉट मैटल, करोड़ो का हुआ नुकसान

Big accident in Bhilai Steel Plant : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। एसएमएस 3 में लैडल फटने से 20 टन हॉट मैटल बह गया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: August 7, 2022 9:38 pm IST

भिलाई : Big accident in Bhilai Steel Plant : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। एसएमएस 3 में लैडल फटने से 20 टन हॉट मैटल बह गया। इसके बाद आसपास भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन प्रबंधन को करोड़ो का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े : न्यायधानी में मंडराया डायरिया का खतरा, बीमार हुए 20 से अधिक बच्चें, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप 

Big accident in Bhilai Steel Plant : दरअसल प्यूरीफाई कर हॉट मैटल को कास्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लैडल फट गया और ये हादसा हो गया। सप्ताह भर के भीतर ये दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पहले गुरुवार को भी लैडल फटने से 120 टन हॉट मैटल बह गया था।

यह भी पढ़े : सौरव गांगुली की बेटी ने इंटरनेट में मचाई सनसनी , सादगी के कायल हुए फैंस, देखें तस्वीर 

Big accident in Bhilai Steel Plant :  उस वक्त भी भीषण आगजनी में करोड़ो के केबल और कंट्रोल रूम पूरी तरह से जल गया था। लगातार हो रहे हादसों को लेकर अब बीएमएस के कार्यकारी अध्य्क्ष चिन्ना केशवलु ने हादसे के लिए बीएसपी प्रबंधन को दोषी ठहराया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers