Bhupesh Cabinet meeting: भूपेश कैबिनेट की बैठक जारी, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Bhupesh Cabinet meeting: भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर! Bhupesh cabinet meeting ends

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 02:19 PM IST

रायपुर। Bhupesh cabinet meeting छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों की मांग पर मुहर लगा दी है। अब सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से 1000 करोड़ अतिरिक्त भार आएगा।

Read More: एक गलती से उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पिता को सुसाइड नोट लिखकर कहा – कर्ज चुका सकता हूं पर मेरी कुछ मजबूरी… 

Bhupesh cabinet meeting मिली जानकारी के अनुसार आज भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताओं पर मुहर लगा दी गई है। इन प्रस्तावों में एक सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का भी था।

Read More: एक गलती से उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पिता को सुसाइड नोट लिखकर कहा – कर्ज चुका सकता हूं पर मेरी कुछ मजबूरी… 

बैठक में मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस बता की जानकारी खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पहले 33 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता था, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब उन्हें 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब सरकार पर 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

Read More: Copywriter की पोस्ट से बॉलीवुड के दमदार एक्टर तक ऐसा रहा रणवीर सिंह का सफर, जन्मदिन पर जानें एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें 

बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अनियमित और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी फैसला ले सकता है। खैर ये तो कयास हैं, लेकिन बैठक के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

Read More: मारुती की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन, जल्दी करें कहीं खत्म न हो जाए ऑफर 

जानकारी के अनुसार, शासकीय कर्मचारियों के डीए में 5% वृद्धि पर मुहर लगी है। भूपेश कैबिनेट की बैठक ये फैसला लिया गया है। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। भूपेश कैबिनेट में डीए में 5% वृद्धि के फैसले के बाद अब कर्मचारियों को 38% डीए मिलेगा। राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 1000 करोड़ अतिरिक्त भार आएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें